आनन्द से भर कर जायेंगे हम सब
गाते हुए सिय्योन की तरफ
सारे जगत में कोई आनन्द नही
मेरे प्यारे प्रभु ने बताया सही
दु:ख और मुसीबत उठाओगे प्यारो
थोड़ी देर और सब बाकी रही
मिस्र को छोड़कर भाइयो पार अब चलो
और बंजर ज़मीन में सिर्फ़ डेरा करो
कनान के देश पर नज़र उठाओ क्योंकि
हमें यहाँ सदा रहना नही
मारा रफिदीम में आओगे लेकिन
यीशु पर पूरा भरोसा धरो
वही ले जाएगा वही बचाएगा
वायदा कभी उसका टलता नही
यीशु के साथ साथ आगे बढ़ो
और मिसर की इच्छाओ को छोड़ों सभी
तबेरा के बेदीनों के पापों में
भाइयो तुम हरगिज़ मिलो ही नही
स्वर्ग पर हमारा वतन एक ही
जहाँ से आएगा प्यारा यीशु मसीह
सिय्योन के गीत हम गाएंगे मिलकर
दु:ख और तकलीफ़ वहाँ होंगे नही