आओ हम यहोवा का धन्यवाद करें

अपने सारे ह्रदय से वंदना करें

उसके फ़ाटकों में स्तुति करें

और ललकारें

 

जिसने बनाया हमें वो है हमारा आधार

जिसने दिया हमको साथ वो है हमारा उद्धार

उसकी हो जय जय हो आराधना

वो है प्रभुओं का प्रधान

 

अपने पूरे तन मन से हम उसकी महिमा करें

वो है शिफ़ा और नज़ात उसकी प्रशंसा करें

वो है जग का दाता और तारणहार

वो है प्रभुओं का प्रधान

Share.

Comments are closed.