Author: shalem john
रात दिन , तुझे ताकता रहूं तेरे साथ चलना चाहूँ कुछ और नहीं ,यह ख्वाईश है मेरी तू भरता जा अब मेरी कमी तुझको ही मैं चाहूँ मन में ही बसाऊं तेरे ही वचन पर चलूँ (x2) मुझे तेरे जैसा बनना है मुझे तेरे जैसा बनना है मुझको उठा , मुझको बना तेरे करीब मैं आया खुदा .. मर्ज़ी तेरी, हो जाए पूरी तेरे हाथों में दूँ , यह जिंदगी तुझको ही मैं चाहूँ मन में ही बसाऊं तेरे ही वचन पर चलूँ (x2) मुझे तेरे जैसा बनना है मुझे तेरे जैसा बनना है चुनकर मुझे तूने कहा बैटा तू…
Chorus महिमा और आदर हो येशु की जय जय हो (x4)Verse 1 अंधे देखते है , येशु के नाम से लंगड़े चलते है , येशु के नाम से (x2) Pre-Chorus वोह है महान करता अद्भुत काम और कोई नहीं उसके समान Chorus महिमा और आदर हो येशु की जय जय हो Rap मेरे जीवन में आया येशु खुसिया लेके जीवन मेरा बदल दिया येशु मसीह ने वह मुक्ति देता है और शांति देता है हर पापोंको मेरा वोह क्षमा करता है वोह कल भी था वोह आज भी है और हमेशा एक ही प्रभु है जब येशु ही मेरा साथ…
तेरी सन्निधि में, हमें आनंद मिले तेरी सन्निधि में, हमें शांति मिले (x2) बंधन में जो है उन्हें स्वतंत्रता दिया कमजोरी में है उन्हें बल दिया तूने येशुआ … , येशुआ …. येशुआ … , येशुआ …. तेरी सन्निधि में, हमें आनंद मिले तेरी सन्निधि में, हमें शांति मिले बंधन में जो है उन्हें स्वतंत्रता दिया कमजोरी में है उन्हें बल दिया तूने येशुआ … , येशुआ …. येशुआ … , येशुआ …. तुझे में ही मैं स्थिर हूँ तुझ में ही मैं ज़िंदा हूँ ना छोड़ेगा ना त्यागेगा हमेशा प्यार करता तू येशुआ … , येशुआ …. येशुआ ……