आओ जग के लोग सब ही
यीशु राजा बुलाते हैं।

जग में जिसका स्थान नहीं है
जग में जिसका मन नहीं है
राज संरक्षण के लिए
जीसस राजा बुलाता है।

जग में तुम हो भूखें मरते
तुम हो प्यासे मरते
खाना जल अब फ्री में
दो जीसस राजा बुलाता है

सिर पर कांटों का ताज़ा निशानी
छाप है उसकी रसीद पसली
छेदे हाथ पसारे
नोटा जीएस राजा बुलाता है।

आओ मजदूरों आओ
आओ देखो
सारा भार उठाने के लिए
जीसस राजा बुलाता है।

Share.

Comments are closed.